फतेहाबाद साइबर पुलिस की जनजागरूक पहल: स्कूल में विद्यार्थियों को दी साइबर सुरक्षा व नशामुक्ति की सीख

-थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद टीम ने पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धांगड़ में चलाया जागरूकता अभियान

रजत विजय रंगा
भीम प्रज्ञा न्यूज़.फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस द्वारा जिलेभर में साइबर अपराध और नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। इसी कड़ी में थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद की टीम ने पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धांगर में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और नशामुक्त जीवन के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल देव ने किया तथा संचालन एएसआई राजेश द्वारा किया गया। टीम ने छात्रों को विस्तार से बताया कि आधुनिक डिजिटल युग में साइबर अपराध किस प्रकार रूप बदलकर आमजन को निशाना बना रहे हैं — जैसे फेक प्रोफाइल, फ्रॉड कॉल्स, फिशिंग लिंक, हैकिंग और ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड आदि। विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और सोशल मीडिया पर गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें।कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने वास्तविक घटनाओं के उदाहरणों से छात्रों को समझाया कि कैसे जागरूकता से साइबर ठगी से बचा जा सकता है। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया गया। टीम ने बताया कि नशा न केवल शरीर और मन को नष्ट करता है, बल्कि जीवन, परिवार और करियर – तीनों को बर्बाद कर देता है। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए टीम ने कहा कि वे स्वयं भी समाज में जागरूकता फैलाएं और नशा व साइबर अपराध के खिलाफ “युवा प्रहरी” की भूमिका निभाएं।

मुख्य संदेश :
• सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें।
• अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें।
• नशे से दूर रहें — यह जीवन और करियर दोनों को बर्बाद करता है।
• किसी भी साइबर अपराध की शिकायत www.cybercrime.gov.in पर करें।
थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद की यह पहल विद्यार्थियों द्वारा खूब सराही गई। छात्रों ने पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुए यह संकल्प लिया कि वे स्वयं सतर्क रहेंगे और अपने परिवार व मित्रों को भी साइबर सुरक्षा तथा नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करेंगे

Share
Home
News
Play
Donate
Help