एस सी समाज को हरियाणा सरकार उचित मान सम्मान दे-प्रदेश प्रवक्ता(लीगल)भीम आर्मी, एडवोकेट विजय कृष्ण रंगा

-एस सी समाज की जन शिकायतों को प्रदेश का प्रशासन अनदेखा करने पर नाराजगी जताई भीम आर्मी ने।

-गरीब व असहाय एससी समाज के शिकायतकर्ता को हल्के में लेकर पुलिस व प्रशासन बिना सुनवाई दफ्तर दाखिल कर दी जाती है शिकायतें।

रजत रंगा
भीम प्रज्ञा न्यूज़.टोहाना/फतेहाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के एससी समाज को हरियाणा प्रशासन व पुलिस प्रशासन हल्के में लेने से एससी समाज में नाराजगी का माहौल बना हुआ है।आज भीम आर्मी लीगल विंग द्वारा संचालितव प्रायोजित हर रविवार को एस सी समाज के शिकायतकर्ताओं से सम्बंधित जन शिकायत निवारण हेतु फ्री कानूनी सलाह कैंप का आयोजन किया गया जिसमें यह बात देखने को मिली कि एससी समाज की अधिकतर शिकायतों को पुलिस व प्रशासन बिना उचित सुनवाई के बिना शिकायत कर्ता की सहमति के दफ्तर दाखिल करने का काम को अंजाम देकर मामले को दबाने का काम किया जाता है। हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता लीगल विंग भीम आर्मी एडवोकेट विजय कृष्ण रंगा ने हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग व हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि हरियाणा सरकार एस सी समाज के शिकायतकर्ताओं की शिकायत की सही ढंग से सुनवाई हो इसके लिए हर जिले व उपमंडल स्तर पर विशेष जांच अधिकारी की नियुक्ति की जावे ताकि एस सी समाज के शिकायतकर्ताओं की ही सुनवाई हो और उस नियुक्त अधिकारी का दायित्व सीधे तौर पर सीधा मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करने का हो। एडवोकेट रंगा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि एस सी समाज की शिकायतों की सुनवाई पर हर जिले व उपमंडल स्तर पर एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति कर उसे आदेश दिया जाए की हर शिकायत की स्टेट्स रिपोर्ट वह सीधा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें और अगर कोई पुलिस व प्रशासन का कोई भी अधिकारी एससी समाज के शिकायतकर्ता के साथ किसी प्रकार की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे ताकि भविष्य में एससी समाज की शिकायतों पर त्वरित व नियमानुसार उचित कार्रवाई हो और समाज में सकारात्मक संदेश जाए

Share
Home
News
Play
Donate
Help