कनिका तोदी ने की प्रथम प्रयास में ही सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप की परीक्षा की एक साथ ही उत्तीर्ण

भीम प्रज्ञा न्यूज़.लक्ष्मणगढ़। जाने माने व्यवसायी बजरंग लाल तोदी की सुपौत्री व सामाजिक कार्यकर्ता युवा व्यवसायी कमल तोदी के अनुज युवा व्यवसायी मनोज कुमार तोदी की सुपुत्री कनिका तोदी ने सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ ही प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करने पर पारिवारिक सदस्यों व तोदी परिवार के शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है

Share
Home
News
Play
Donate
Help