नीमराना टोल प्लाजा पर हमले का मामला: एफएसएल टीम ने लिए सैंपल

रमेशचंद्र
भीम प्रज्ञा न्यूज़.नीमराना।
नीमराना टोल प्लाजा पर सहायक प्रबंधक को कार से कुचलकर घायल करने और टोल कर्मियों से मारपीट करने की घटना में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सोमवार को एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से जरूरी सैंपल और सबूत एकत्रित किए। टोल प्रबंधक विनय धामा ने रिपोर्ट में बताया कि 1 नवंबर रात करीब 12:25 बजे नीले रंग की हरियाणा नंबर की कार में सवार दो युवक इमरजेंसी लाइन पर कार्यरत टोल कर्मचारियों से विवाद करने लगे। इसके बाद फोनकर अपने साथियों को भी बुला लिया। थोड़ी देर बाद बिना नंबर की बोलेरो में 6-7 लोग आए और टोल प्लाजा की इमरजेंसी लाइन में घुसकर टोल कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ हमला कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बोलेरो चालक ने जानबूझकर हत्या के इरादे से वाहन को सहायक प्रबंधक राजेश्वर सिंह की ओर मोड़कर जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों वाहन सवार दिल्ली की ओर फरार हो गए। घायल राजेश्वर सिंह को जयपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास, मारपीट, बाधा डालने, अवैध रोकथाम सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम की जांच में कई महत्वपूर्ण सबूत मिलने की संभावना है

Share
Home
News
Play
Donate
Help