सिंघाना व बुहाना में दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण शिविर 4 व 6 नवम्बर को

सिंघाना व बुहाना में दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण शिविरों का होगा आयोजन

भीम प्रज्ञा न्यूज़.बुहाना।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 4 नवम्बर को सिंघाना एवं 6 नवम्बर को बुहाना में आयोजित होंगे। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष दहिया ने बताया कि शिविरों में योग्य दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल सहित विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक लाभार्थियों को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड तथा आय प्रमाण पत्र या पेंशन पीपीओ जैसे दस्तावेज़ साथ लाने होंगे।उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले पात्र दिव्यांगजनों का चयन मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल हेतु किया जाएगा। वहीं वयोश्री योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे अधिकतम वृद्धजनों को कमर बेल्ट, हाथ-पैर के पट्टे, कमोड विद व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, सिटिंग व वॉकिंग स्टिक आदि उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों के लिए सीपी चेयर तथा दृष्टिबाधित लाभार्थियों के लिए स्मार्ट फोन और स्मार्ट कैन (सेंसर युक्त छड़ी) हेतु भी पंजीकरण किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उनके जीवन को अधिक सहज एवं आत्मनिर्भर बनाना है

Share
Home
News
Play
Donate
Help